- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- किसान के साथ 60 हजार की धोखाधड़ी,...
किसान के साथ 60 हजार की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव. किसान के दिए 60 हजार रूपए सीडीएम मशीन में न भरते उक्त किसान को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठग लेने की घटना 26 दिसम्बर को स्थानीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास के एटीएम मशीन पर घटी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तहसील के ग्राम पाला निवासी किसान रामानंद विष्णु गाढवे उम्र 23 वर्ष 15 दिसम्बर को दोपहर साढ़े तीन बजे के दौरान स्थानीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आए। उन्हें अपने छोटे भाई को शैक्षिक निवास एवं भोजन आदि के लिए पैसे भेजने थे। उन्होंने सीडीएम व्दारा अकाउंट में 60 हजार 200 रुपए भरने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन)व्दारा पैसे भेजना समझ नहीं आया। यह बात वहां उपस्थित 25 से 27 उम्र के तीन युवकों के ध्यान में आई और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए रामानंद को सीडीएम से पैस भेज देने का लालच देते हुए उनसे 60 हजार 200 रूपए ले लिए। तत्पश्चचात किसान रामानंद के समक्ष सीडीएम मशीन व्दारा राशि उनके भाई के खाते में भरने का उन्हें बताया। किसान गाढवे ने अपने भाई से फोन कर पैसे खाते में जमा होने जानकारी ली। उनके भाई ने खाते को देखने के बाद पैसे जमा न होने की जानकारी दी। गाढवे को ठगे जाने का ध्यान में आया। इस मामले में उन्होंने सोमवार 26 दिसम्बर को शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420, 34 तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच एएसआई दीपक इलामे कर रहे हैं।
Created On :   28 Dec 2022 5:51 PM IST