गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, युवक को लगी लाखों की चपत

Fraud in the name of sending gifts, young man suffers lakh rupees
गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, युवक को लगी लाखों की चपत
गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, युवक को लगी लाखों की चपत

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। एक युवक को दिल्ली के ठग ने फोन कर उसे विदेश से क्रिसमस गिफ्ट आने की जानकारी देकर 3 लाख 48 हजार रुपए का चूना लगा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर युवक ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठा। इस मामले की करीब सवा महीने बाद जांच पड़ताल की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर इमामवाड़ा पुलिस ने धारा 420, 34 व सहधारा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

गिफ्ट कस्टम विभाग में फंसने का दिया झांसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन नगर प्लाट नं.-11 निवासी स्वप्निल नागसेन ढाले के साथ कुछ ठगों ने धोखाधड़ी की। स्वप्निल ने इमामवाड़ा पुलिस को बताया कि,  11 से 27 दिसंबर-2019 के दौरान उन्हें दो मोबाइल नंबरों से फोन आया। एक नंबर विदेश का और दूसरा नंबर दिल्ली का था।  दोनों नंबरों से स्वप्निल को फाेन किया गया कि, उन्हें क्रिसमस गिफ्ट लगा है। गिफ्ट उन्हें भेज दिया गया है।

फोन करने वाले ने उनसे कहा कि, उनका यह गिफ्ट आ चुका है। यह दिल्ली में कस्टम विभाग में फंस गया है। उसे छुड़ाने के लिए उन्हें पैसे जमा करना होगा। वह विदेश से भेजा गया गिफ्ट पाने के लालच में आ गए। उन्हें फोन करने वाले आरोपियों ने कस्टम अधिकारी बनकर झांसा दिया और अलग-अलग बैंक खातों का नंबर देकर स्वप्निल से करीब 3 लाख 48,000 रुपए अपने बैंक खातों में जमा करा लिए। आरोपियों ने स्वप्निल को कोई गिफ्ट नहीं भेजा। वह पैसे की बार- बार मांग करने लगे थे, तब स्वप्निल के ध्यान में आया कि, उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उसने पुलिस थाने में शिकायत की। करीब सवा महीने बाद इमामवाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

दोपहिया पर अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार
दोपहिया वाहन पर अवैध तरीके से देसी शराब ले जाते हुए अवैध शराब विक्रेता को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी का नाम नरहरि अर्जुन चिमूरकर (58),  बिनाकीबाबू, पटेल वाड़ी वैशाली नगर, पांचपावली निवासी है। आराेपी से करीब 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी को पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल का विशेष दस्ता क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इी दौरान दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-49-ए.बी.-1801 पर एक व्यक्ति दो बॉक्स के अंदर अवैध देसी शराब ले जा रहा है। दस्ते ने सूचना मिलते ही हनुमान मंदिर के पास कामठी रोड पर उक्त नंबर की दोपहिया को रोका। दोपहिया चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरहरि चिमूरकर बताया। पुलिस ने आरोपी नरहरि से अवैध देसी शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ यशोधरा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   22 Jan 2020 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story