- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 50 हजार का गबन,...
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 50 हजार का गबन, पूर्व कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क,सतना। व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था विंध्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज ने पूर्व पूर्व प्रभारी कार्यालय सचिव के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। अगस्त 2018 में विंध्य चेम्बर के द्विवार्षिक चुनाव में 34 प्रत्याशियों की जमा की गई 50 हजार शुल्क में गड़बड़ी सामने आई जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली की गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आईपीसी की धारा 406 का प्रकरण कायम किया है।
नहीं जमा की गई फीस
जानकारी के मुताबिक विंध्य चेम्बर के महामंत्री ऋषी अग्रवाल ने कम्प्यूटर ऑपरेटर व पूर्व प्रभारी कार्यालय सचिव रहे निवासी बरदाडीह हरिजन बस्ती बृजेश चौधरी के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत की। बताया गया कि श्री चौधरी ने अगस्त 2018 में हुए द्विवार्षिक आम चुनाव में 34 प्रत्याशियों के द्वारा 50 हजार का शुल्क जमा किया गया। इस राशि की इंट्री किसी भी रजिस्टर वाउचर में लेख नहीं किया और न ही कार्यालय में जमा की गई। बृजेश चौधरी ने दुरूपयोग करते हुए हड़प लिया गया।
गवाहों के लिए बयान
सिटी कोतवाली में विंध्यचेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज के महामंत्री ऋषी अग्रवाल के द्वारा की गई शिकायत की जांच एसआई एसपी मिश्रा ने की। इस प्रकरण में विंध्य चेम्बर के अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता व कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल के बयान लिए गए। इसके बाद पूर्व कार्यालय सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
कार्यालय से गायब एसी और प्रिंटर
विंध्य चेम्बर के पूर्व प्रभारी कार्यालय सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के एक और मामला सामने आया है। विंध्य चेम्बर के लिए खरीदे गए एसी और प्रिंटर भी गायब है। इस मामले में विंध्य चेम्बर ने 19 जुलाई को पूर्व चेम्बर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व पूर्व महामंत्री मनोज कटारे को पत्र लिख कर एसी व प्रिंटर की जानकारी मांगी। जवाब में उन्होंने बताया कि एसी एवं कम्प्यूटर सामग्री के लिए चेम्बर के पूर्व महामंत्री मनोज कटारे के संस्थान में संपर्क किया जा सकता है। उनके कर्मचारी दोनों की जांच के नाम पर यहां से ले गए थे। बताया गया कि रिपेयरिंग की स्थिति में नहीं हैं। 8 जुलाई 2018 को चुनाव में नया प्रिंटर लाया गया और 6 जुलाई 2018 को नया एसी लगाया गया। सभी के वाउचर कार्यालय में हैं।
Created On :   29 Aug 2019 1:36 PM IST