लोमड़ी और ब्लैक स्टोर्क पक्षी का किया गया उपचार, मांजे से पैरों में लगी थी चोट

Fox and black stork bird treated
लोमड़ी और ब्लैक स्टोर्क पक्षी का किया गया उपचार, मांजे से पैरों में लगी थी चोट
ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर लोमड़ी और ब्लैक स्टोर्क पक्षी का किया गया उपचार, मांजे से पैरों में लगी थी चोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुर्घटना में और मांजे से घायल एक लोमड़ी और दुर्लभ प्रजाति के पक्षी ब्लैक स्टोर्क का नागपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में उपचार किया गया। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें जंगल में मुक्त कर दिया गया।  महीने भर पहले एक लोमड़ी सड़क हादसे में जख्मी हो गई थी। वाहन की टक्कर लगने से उसके पीछे के दोनों पैर नाकाम हो गए थे। उसे इलाज के लिए नागपुर के टीटीसी सेंटर लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। फिजियोथेरेपी देकर व लाइट थेरेपी के माध्यम से पूरी तरह से ठीक किया गया, गोरेवाड़ा के जंगल में आजाद कर दिया गया। इसी की तरह 15 दिन पहले मांजे से जख्मी दुर्लभ प्रजाति के ब्लैक स्टोर्क पक्षी को भी यहां उपचार के लिए लाया था। उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी होने से वह उड़ भी नहीं पा रहा था। ट्रीटमेंट सेंटर में उसके बैर का ऑपरेशन कर उसे ठीक किया गया। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे भी जंगल में आजाद कर दिया गया। 

Created On :   13 Feb 2022 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story