- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आकाशीय बिजली से चौथी मौत, महिला ने...
आकाशीय बिजली से चौथी मौत, महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।पांढुर्ना के चांगोबा, पठारा और दूधा में गुरुवार को तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घायल दो महिलाओं में से एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। इसे मिलाकर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांगोबा निवासी संतोष पिता राजगुरु कवड़ेती (42) गुरुवार को दो महिला मजदूर कविता पति प्रकाश इवनाती (34) और मुन्नीबाई पति मुन्ना उमरझिरे (55) के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने संतोष, कविता और मुन्नीबाई खेत में बनी झोपड़ी में चले गए। झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से संतोष की मौके पर मौत हो गई। वहीं कविता और मुन्नीबाई बुरी तरह से झुलस गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद कविता को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे कविता इवनाती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इसके पूर्व गुरुवार को पठारा सुमित्रा पति केशव वरठी (६५) और दूधा निवासी सुषमा भलावी (19) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
Created On :   25 Jun 2022 5:18 PM IST