पानी के तेज बहाव में बहे चार, दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

Four washed away in the strong current of water, death of elderly due to wall collapse
पानी के तेज बहाव में बहे चार, दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत
छिंदवाड़ा पानी के तेज बहाव में बहे चार, दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज बारिश के दौरान नदी और नाले उफान पर है। कई लोग लापरवाही कर बाढ़ के पानी को पार करने की गलती कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। लावाघोघरी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। तलाश के दौरान महिला का शव मिला है। वहीं बालिका की तलाश में पुलिस टीम रेस्क्यू कर रही है। गुरुवार शाम सौंसर की जाम नदी में एक युवक और उमरेठ में एक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। वहीं लावाघोघरी के बोदलढाना में एक बुजुर्ग पर घर की दीवार गिर गई। घायल की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पहाड़ी से आ रहे पानी में बही बालिका-
लावाघोघरी थाना प्रभारी अमित कोरी ने बताया कि उत्तमडेरा की १३ वर्षीय आशीना पिता मनकलाल अपनी बड़ी मां के साथ गुरुवार को पहाड़ी पर मवेशी चराने गई थी। तेज बारिश के चलते तीन पहाडिय़ों से बहकर आने वाले पानी का तेज बहाव था। तीनों पहाड़ी से आ रहे पानी का संगम जिस स्थान पर था उसे पार करते वक्त आशीना पानी के तेज बहाव में बह गई। परिजनों की सूचना के बाद बालिका की तलाश में रेस्क्यू किया जा रहा है।
नदी में बही महिला का शव मिला-
लावाघोघरी के ग्राम बडग़ोना निवासी ५० वर्षीय कमलाबाई पति शेखलाल कुसराम गांव से लगी नदी में आई बाढ़ पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गई थी। परिजन महिला की तलाश में जुटे थे। शुक्रवार को कमलाबाई का शव कोहरमाल के समीप मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जाम नदी में बहा युवक, तलाश जारी-
तेज बारिश के चलते सौंसर के रिधोरा से कोपरावाड़ी मार्ग स्थित जाम नदी में गुरुवार शाम बाढ़ आई थी। बानाबाकोड़ा निवासी ३९ वर्षीय राम पिता धनराज इवनाती रपटा पार करते वक्त पानी में बह गया। शुक्रवार को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन युवक नहीं मिला।
डोंगरखापा में नाले में बही महिला
- उमरेठ के डोंगरखापा में गुरुवार रात बरसाती नाला पार करते वक्त ४५ वर्षीय रामकली पति रतनलाल शीलू बह गई। रामकली अपने भतीजे सुमित शीलू और नातन चांदनी के साथ कोल्ट्रीढाना गई थी। यहां से लौटते वक्त सुमित और चांदनी दोनों पहले नाला पार कर चुके है। रामकली नाला पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गई। तलाश के दौरान रामकली का शव झाडिय़ों में फंसा मिला।  
तीन दिन बाद भी नहीं मिले शव-
सौंसर के काजलवानी निवासी ३५ वर्षीय जयश्री शेंडे बरसाती नाले को पार करते वक्त पानी में बह गई थी। तीन दिन बाद भी महिला का पता नहीं लग सका है। इसके अलावा कोपरावाड़ी से लगी जाम नदी में लीलाधर बनाईत पानी के तेज बहाव में बह गया था। युवक का भी पता नहीं लगा है। वहीं पांढुर्ना में बही बालिका और अधेड़ पानी के तेज बहाव में बह गए थे। पुलिस टीम रेस्क्यू कर तलाश में जुटी है।
बुजुर्ग पर गिरी दीवार, मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि लावाघोघरी के बोदलढाना निवासी ६० वर्षीय मदन पिता बाला बनके बुधवार रात खटिया पर सो रहा था। भारी बारिश के चलते घर की दीवार मदन पर आ गिरी। परिजनों ने गुरुवार को उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
 

Created On :   16 July 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story