- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना...
महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ जलाशयों का जलस्तर बढ़ने लगा है कि पर महाराष्ट्र के जलाशयों में फिलहाल 24.05 प्रतिशत पानी उपलब्ध है जबकि पिछले साल इस दिन महज 6.55 प्रतिशत पानी बचा था। यानि पिछले साल की तुलना में अभी जलाशयों में लगभग 4 गुना ज्यादा पानी है। राज्य के बड़े, मध्यम और लघु 3267 जलाशयों को मिलाकर 18878.24 दलघमी (दस लाख घन मीटर) यानि 24.05 प्रतिशत जलसंचय है।
सोमवार को प्रदेश सरकार के जलसंसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य भर में नागपुर विभाग के जलाशयों में सबसे अधिक 37.13 प्रतिशत जलसंचय है, जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 5.73 प्रतिशत पानी बचा था।
अमरावती विभाग के जलाशयों में पिछले साल के 7.06 प्रतिशत की तुलना में अभी 22.2 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।
औरंगाबाद विभाग के जलाशयों में 22.26 प्रतिशत जलभंडारण है जबकि पिछले साल सिर्फ 0.51 प्रतिशत जल बचा हुआ था।
नाशिक विभाग के जलाशयों में 23.02 प्रतिशत पानी है जबकि पिछले साल 5.09 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। पुणे विभाग के जलाशयों में बीते साल के 5.94 प्रतिशत पानी के मुकाबले अभी 18.95 प्रतिशत जलभंडारण है।
कोंकण विभाग के जलाशयों में पिछले साल के 24.87 प्रतिशत की तुलना में अभी 37.13 प्रतिशत जलसंग्रह है। पिछले कई सालों से सूखे का सामना कर रहे राज्य के जलाशयों में भरपूर पानी होने के कारण इस साल गर्मी में जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ा।
किस जलाशय में कितना पानी
जलाशय जलस्तर वर्तमान पिछले साल (प्रतिशत में)
खिडसी (नागपुर) 14.14 7.69
वडगाव 47.66 10.9
तोतलाडोह 73.85 0.01
नांद 23.09 0.0
कामठी खैरी 83.91 23.69
निम्न वर्धा (वर्धा) 60.57 2.61
बोर 40.39 10.19
सिरपुर (गोंदिया) 17.31 18.47
इटियाडोह 29.56 16.62
पुजारीटोला बांध 65.84 0.47
गोसीखुर्द (भंडारा) 2.81 0.0
कालीसरार 0.0 37.56
बावनथडी 28 0.0
जायकवाडी (औरंगाबाद) 35.92 0.0
माजलगाव (बीड़) 19.82 0.0
निम्न मनार (नांदेड़) 45.09 8.69
निम्न तेरणा (उस्मानाबाद) 3.61 0.0
Created On :   15 Jun 2020 9:14 PM IST