हर्रई, पांढुर्ना और सौंसर में दो बालिकाओं समेत चार बहे

Four sisters including two girls in Harrai, Pandhurna and Saunsar
हर्रई, पांढुर्ना और सौंसर में दो बालिकाओं समेत चार बहे
छिंदवाड़ा हर्रई, पांढुर्ना और सौंसर में दो बालिकाओं समेत चार बहे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तेज बारिश के दौरान उफान पर आई नदियों को पार करने की गलती जानलेवा साबित हो रही है। पिछले दस दिनों में नदी और नालों के तेज बहाव में आठ लोग बहे है। बुधवार रात हर्रई के नदी को पार कर रहा बाइक सवार युवक बह गया था। वहीं सौंसर के पिपलानारायणवार क्षेत्र के नाले में बही एक बालिका का शव मिला है। गुरुवार को पांढुर्ना की जाम नदी में आई बाढ़ में एक अधेड़ बह गया। पानी में बह रहे शख्स को बचाने लोगों ने काफी प्रयास किए, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। पांढुर्ना में देर शाम खेत से लौट रही एक १६ वर्षीय बालिका नाले के तेज बहाव में बह गई। चारों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पांढुर्ना के राधाकृष्ण वार्ड से लगी जाम नदी गुरुवार को तेज बारिश के चलते उफान पर थी। घर के पीछे से बह रहे पानी के तेज बहाव को देख रहा राधाकृष्ण वार्ड निवासी ५८ वर्षीय अशोक पिता गणपतराव जगताप पानी में बह गया। आसपास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पांढुर्ना थाना क्षेत्र की उत्तम डेरा की एक १६ वर्षीय हसीना पिता मनकराम इवनाती गुरुवार शाम घर लौटते नाला पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गई। तलाश में रेस्क्यू टीम सर्चिंग कर रही है। इधर हर्रई के आमरोड टोला निवासी ३० वर्षीय सोनू पिता तुलसीराम धुर्वे बुधवार रात नवलपुर से लगी सोंधनी नदी पार कर रहा था। पानी के तेज बहाव में सोनू बाइक समेत नदी में बह गया। सौंसर के पिपलानारायणवार क्षेत्र की १९ वर्षीय नैना पिता संतोष धुर्वे सीतापार स्थित नाले में आई बाढ़ पार करते वक्त बह गई थी। तलाश के दौरान बालिका का शव गुरुवार को घटनास्थल से चार किमी दूर जाम नदी में मिला है।

Created On :   15 July 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story