- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मंगरूल पीर
- /
- आग बुझाते समय हुए सिलेंडर विस्फोट...
आग बुझाते समय हुए सिलेंडर विस्फोट में चार झुलसे
डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर। तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पेड़गांव में एक महिला के घर में लगी आग बुझाते समय हुए सिलेंडर विस्फोट में चार लोग झुलस गए । सभी को समीपस्थ अस्पताल में उपचारार्थ भरती किया गया । इसी प्रकार घर में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझा तो लिया गया, लेकिन घर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 8.30 बजे के आसपास ग्राम पेड़गांव निवासी निर्मला संतोष चातारकर के घर में आग लग गई । घटना की सूचना मिलते ही सालुंकाबाई राउत महाविद्यालय वनौजा के आपदा प्रबंधन कर्मचारी तथा दमकल विभाग के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए । इस बीच घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसकी ज़द में आने से आग बुझा रहे राजु सावले, विष्णु दाल, योगेश शिंदे व डा. प्रवीण देशमुख यह चारों ग्रामीण झुलस गए । सालुंकाबाई राउत महाविद्यालय के आपदा प्रबंधन कर्मचारियों ने इन चारों को समीपस्थ अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया । इन चारों की हालत स्थिर बताई गई है । बाद में कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों अौर रेस्क्यू टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक आग में घर का पुरा सामान जलकर खाक हो गया । आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका ।
Created On :   28 April 2022 5:31 PM IST