अलग-अलग हादसों में चार की मौत सडक़ दुर्घटना समेत अन्य हादसों में हुई मौत

Four died in separate accidents, including road accidents, died in other accidents
अलग-अलग हादसों में चार की मौत सडक़ दुर्घटना समेत अन्य हादसों में हुई मौत
छिंदवाड़ा अलग-अलग हादसों में चार की मौत सडक़ दुर्घटना समेत अन्य हादसों में हुई मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।   जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार गुरुवार को हुए हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। कुंडीपुरा के ग्राम मेघासिवनी में चौपहिया वाहन की टक्कर से घायल वृद्धा ने दम तोड़ दिया। सर्पदंश से चांद के एक युवक की मौत हो गई। लावाघोघरी में सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। वहीं मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे किराए के मकान में रह रहा एक शख्स मृत अवस्था में मिला। इन चारों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चौपहिया की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम मेघासिवनी निवासी ७६ वर्षीय सकलवती पति चतर सिंह धुर्वे इलाज कराने गुरुवार सुबह नाती के साथ जिला अस्पताल आ रही थी। मेघासिवनी गौशाला के समीप चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल सकलवती की मौत हो गई।
सर्पदंश से युवक की मौत
चांद के पटियाटोला निवासी ४० वर्षीय अजय टेकाम को सर्पदंश की वजह से बुधवार रात जिला अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
सडक़ हादसे में घायल ने तोड़ा दम
लावाघोघरी थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में घायल बैतूल के बोरदई निवासी १९ वर्षीय विवेक पिता दिनेश साहू को गंभीर चोट आई थी। जिसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग
मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे चर्च कंपाउंड स्थित एक मकान में ५८ वर्षीय विजय पिता दीपचंद सूर्यवंशी का शव मिला। पुलिस ने बताया कि विजय किराए के मकान में अकेला रहता था। मृत्यु के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   1 April 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story