कलेक्ट्रेट में चार जोड़ों का कराया गया विवाह

Four couples got married in the collectorate
 कलेक्ट्रेट में चार जोड़ों का कराया गया विवाह
 कलेक्ट्रेट में चार जोड़ों का कराया गया विवाह

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 06 अक्टूबर को चार जोडो का विवाह कराया गया है । विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर  फ्रेंक नोबल ए ने नवविवाहित जोड़ों का गवाहों के समक्ष विवाह करवाया और उन्हें विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने व जात-पात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है।
किरनापुर तहसील के ग्राम भालवा निवासी 30 वर्षीय अजय वैद्य एवं किरनापुर तहसील के ही ग्राम सुसवा की 22 वर्षीय से अनुसईया पांचे, लांजी तहसील के ग्राम सिरेगांव के 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार मेश्राम ग्राम सिहारी की 22 वर्षीय माया बल्लारखेडे, लांजी तहसील के ग्राम सिरेगांव निवासी 52 वर्षीय रमेश बागडे (विधुर) 52 वर्ष एवं ग्राम सिरेगांव की ही 37 वर्षीय मनुका बाई (विधवा), लालबर्रा के गुरुनानक नगर वार्ड नंबर-07 निवासी 30 वर्षीय विकल जंघेले एवं तहसील खैरलांजी के ग्राम कटोरी निवासी 28 वर्षीय दिव्या बागड़े, लालबर्रा तहसील के ग्राम बहेगांव निवासी 29 वर्षीय शुभम हुमनेकर एवं कटंगी तहसील के ग्राम उमरी की निवासी 26 वर्षीय करिश्मा मेश्राम ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
    कलेक्ट्रेट में हुए इस सरकारी विवाह में वर-वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । चारों विवाहित जोडे इस विवाह से प्रसन्न थे।
 

Created On :   8 Oct 2020 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story