- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- माचागोरा डेम में मिला मामा का शव,...
माचागोरा डेम में मिला मामा का शव, भांजी की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी के कटियाढाना स्थित नाले के तेज बहाव में चार दिन पूर्व बहे मामा-भांजी में से मामा का शव घटनास्थल से लगभग 35 किलोमीटर दूर माचागोरा डेम में मिला है। मंगलवार देर शाम डेम में शव मिलने की सूचना पर सिंगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि मेघासिवनी स्थित पशु चिकित्सालय में पदस्थ चंदनगांव पाठाढाना निवासी 38 वर्षीय बसंत बेलवंशी और हर्रई निवासी उनकी भांजी 10 वर्षीय रूपाली पिता सुशील बारसिया बीते शुक्रवार को कटियाढाना के समीप नाले के तेज बहाव में बह गए थे। दूसरे दिन उनकी बाइक नाले में लगभग सौ मीटर की दूरी पर मिली थी। तलाश के दौरान मंगलवार देर शाम माचागोरा डेम में बसंत का शव मिला है। वहीं बच्ची की तलाश की जा रही है।
नदी में बहे युवक की तलाश जारी-
सिंगोड़ी चौकी के पटनिया और बड़ेगांव के बीच गुन्नौर नदी में सोमवार को नहाते वक्त बहे युवक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। रेस्क्यू टीम लगातार युवक की तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि 23 वर्षीय हेमंत टेकरे सोमवार दोपहर को नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर तक युवक की तलाश की जा चुकी है, लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है।
दो दिन बाद मिला युवक का शव-
लोधीखेड़ा नगर में दो दिन पूर्व जाम नदी में बहे युवक का शव मंगलवार दोपहर झाड़ी में फंसा मिला। मछुआरे ने शव देखने पर पुलिस को सूचना दी। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भुपेंद्र गुलबाके ने बताया कि 28 वर्षीय सतीश पिता शेषराव सोमकुंवर का शव जाम नदी में बह गया था। मंगलवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में उसका शव फंसा मिला। गौरतलब है कि रविवार को चार युवक नदी में नहाने गए थे। इनमें से सतीश नदी के तेज बहाव में बह गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   1 Sept 2020 11:10 PM IST