- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पूर्व पार्षद के घर मिला 2 ट्रक...
पूर्व पार्षद के घर मिला 2 ट्रक सार्वजनिक वितरण का चावल
डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले में राशन की तस्करी थमने का नाम ही नही ले रही हैं। एक घर में हुई 10 क्विंटल चावल की शुरूआती बरामदगी के बाद जब प्रशासन ने इस तरह के मामलों की जांच शुरू की तो जिले में एक हफ्ते के भीतर ही 19 ऐसे मामले सामने आये जिसमें गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बांटे जाने वाला 20 लाख रूपये से अधिक का चावल जप्त हो गया। इसी बीच प्रशासन को खबर मिली की एक निविदाकर्ता जो की पूर्व पार्षद भी है के गोदाम में भी सरकारी राशन का दो ट्रक चावल खड़ा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर मामले की पड़ताल की।
मौके पर पहुंची टीम
इधर मौके पर पहुंची टीम ने पाया की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रजेगांव और परसपानी की सरकारी राशन दुकानो में भेजा जाने वाला पी.डी.एस. का चावल सरकारी गोदाम से निकलकर जो कि सीधा सरकारी राशन दुकान तक जाना था वह वहां ना जाते हुए रास्ते में पूर्व पार्षद सुधीर मलेवार के परिसर में ट्रको में लोड़ था। इस चांवल के आर.ओ. 11 और 12 अप्रैल को कटे है, जबकि प्रशासनिक टीम के पहुंचने के बाद उन्हे आज की तारीख की बिल्टी दिखाई गई, जिसको लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के अमले की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे है। फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी द्वारा की जा रही है।
रास्ते में नही रोका जा सकता पी.डी.एस. का राशन
नियमानुसार पी.डी.एस. के राशन को रास्ते में नही रोक जा सकता है। किसी अपरिहार्य कारण से उसे रोके जाने की स्थिति में भी इसकी सूचना संबंधित अधिकारी और विभाग को दिये जाने का नियम है। ऐसे में यह चावल और गेहूं कैसे रास्ते में रोका गया, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही आर.ओ. जारी होने तथा बिल्टी जारी होने की तारीखों में हफ्ते भर से अधिक का समय होने को लेकर भी प्रशासनिक टीम जांच कर रही है।
इनका कहना है...
हमे सूचना मिली थी कि कोसमी ग्राम में रजेगांव और परसपानी सोसयाटी के लिये नॉन के गोदाम से निकला चावल दो ट्रको में लोड खड़ा है। जिस पर जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर पुलिस एवं खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के साथ जांच की गई। नियमानुसार चावल गोदाम से सीधे संबंधित राशन दुकान जाना था यहा चावल सुधीर मलेवार के आवासीय परिसर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
रामबाबू देवांगन, तहसीलदार,बालाघाट.
Created On :   23 April 2020 7:18 PM IST