पूर्व मंत्री ने महिला हवलदार को दी सस्पेंड कराने की धमकी, जमकर हुई दोनों के बीच नोकझोंक

Former minister threatens to suspend female sergeant, fiercely fights between the two
पूर्व मंत्री ने महिला हवलदार को दी सस्पेंड कराने की धमकी, जमकर हुई दोनों के बीच नोकझोंक
पूर्व मंत्री ने महिला हवलदार को दी सस्पेंड कराने की धमकी, जमकर हुई दोनों के बीच नोकझोंक

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री वर्तमान में पश्चिम विस क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान उनकी महिला हवलदार से नोकझोंक हो रही है। वायरल वीडियो गोराबाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में महिला हवलदार पर लोगों को जबरन परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड करने की धमकी दिए जाने पर महिला हवलदार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान गोराबाजार पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान की आड़ में लोगों से अवैध वसूली किए जाने व लोगों को बेवजह परेशान किए जाने की शिकायत पर पूर्व मंत्री तरुण भनोत अपनी कार से चैकिंग पॉइंट पर पहुँचे और वहाँ मौजूद महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी बेन को समझाया, इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इस बीच दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री द्वारा टीआई को मोबाइल पर कॉल करके महिला हवलदार की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी।
अवैध वसूली का आरोप-
वायरल हुए वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चैकिंग पॉइंट पर भाजपा कार्यकर्ता के लाठी लेकर खड़े होने व पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली की जा रही थी। जानकारी लगने पर वे मौके पर पहुँचे तो महिला हवलदार अभद्रतापूर्ण बर्ताव करने लगी। इस घटना से टीआई को अवगत कराया गया था।
रोके जाने पर आपत्ति की
उधर टीआई सहदेव राम साहू का कहना था कि थाना गोराबाजार क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। वहाँ पर महिला हवलदार द्वारा बिना मास्क लगाए निकलने वाले एक युवक को रोका गया उनके पीछे से आ रही पूर्व मंत्री की गाड़ी रोके जाने पर पूर्व मंत्री ने आपत्ति जताई थी।
शिकायत मिलने पर जाँच होगी
चैकिंग के दौरान किसी तरह का विवाद होने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल खांडेल, एएसपी

Created On :   13 April 2021 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story