- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पूर्व मंत्री ने डॉक्टर से की...
पूर्व मंत्री ने डॉक्टर से की अभद्रता... दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर स्वास्थ्य मेले में किया विवाद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में मानसिक दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनवाने की बात पर पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ भडक़ गए। विवाद इस कदर बढ़ गया कि पूर्व मंत्री ने अपना आपा खो दिया और डॉक्टर को बदमाश तक कह डाला। शुक्रवार को विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में स्पष्ट है कि पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ जबरन डॉक्टर के कक्ष में घुसे और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार तलहान पर सर्टिफिकेट न बनाने का आरोप लगाते हुए भडक़ गए। पूर्व मंत्री का कहना था कि दोपहर दो बजे तक दिव्यांगों के सर्टिफिकेट नहीं बनाए गए। इसके बाद भी दिव्यांगों को जिला मुख्यालय बुलाया जा रहा है। सर्टिफिकेट बनवाने जब दिव्यांगों को जिला मुख्यालय ही जाना पड़े तो यहां शिविर क्यों लगाया गया है। आवेश में पूर्व मंत्री विवाद का वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी पर भी भडक़ गए। शिविर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं न मिलने और अव्यवस्थाओं को लेकर भी पूर्व मंत्री ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। इस संबंध में पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ का कहना है कि डॉक्टर अपनी जिद पर अड़े थे। जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। जनसेवा के लिए डॉक्टर से लडऩा कोई गुनाह है क्या। वहीं विवाद के संबंध में डॉ.तुषार तलहान का कहना है कि जिस दिव्यांग को सर्टिफिकेट के लिए मना किया गया था, उसके पास पूर्ण दस्तावेज नहीं थे। इस वजह से उन्हें जिला अस्पताल आकर सर्टिफिकेट बनवाने कहा गया था। पूर्व मंत्री को मैं समझा रहा था इसके बाद भी वे मुझ पर भडक़ गए।
Created On :   30 April 2022 5:02 PM IST