वन विभाग ने खड़े किए हाथ, बंदरों को पकडऩे मथुरा से आएंगे एक्सपर्ट

Forest department raised hands, experts will come from Mathura to catch monkeys
वन विभाग ने खड़े किए हाथ, बंदरों को पकडऩे मथुरा से आएंगे एक्सपर्ट
छिन्दवाड़ा वन विभाग ने खड़े किए हाथ, बंदरों को पकडऩे मथुरा से आएंगे एक्सपर्ट

 डिजिटल डेस्क,   छिन्दवाड़ा ।  सतपुड़ा राष्ट्रीय वन उद्यान के बफर जोन से जुड़े झिरपा वन परिक्षेत्र के गांवों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। इस मामले में वन विभाग के आला अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक लोगों ने शिकायत कर दी। इसके बाद भी जब मामला नहीं सुलझा तो अब ग्रामीणों ने वन विभाग, ग्राम पंचायत के साथ समिति बनाई है जो इन बंदरों को पकडऩे मथुरा से एक्सपर्ट को बुलाएंगे। यहां पर प्रत्येक बंदर को पकडऩे के लिए ३०० रुपए की राशि चुकाना होगा जिसका खर्च समिति और विभाग मिलजुलकर करेगा। पिछले लंबे समय से इन क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बना हुआ था जिस पर वन विभाग ने फंड और संसाधन की कमी बताकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद वन विभाग, पंचायत और रहवासियों की संयुक्त बैठक में समिति बनाकर  बंदर पकडऩे मथुरा- यूपी के व्यक्ति से संपर्क किया गया। इसके लिए पंचायत और रहवासियों- दुकानदारों को मिलकर आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।
पंचायत भवन में हुुई बैठक
झिरपा पंचायत भवन में आयोजित  बैठक में वन परिक्षेत्र अधिकारी रघुवंश सिंह रघुवंशी, रोजगार सहायक राजाराम धुर्वे, पंच गोविंद पाल, रमेश पाल, दुकानदार जगदीश गुप्ता, आलोक मिश्रा, नीलेश  राय, मोतीलाल साहू, धनंजय  साहू इत्यादि मौजूद रहे। बंदरों की समस्या को हल   करने एक  समिति बनाना तय हुआ, वहीं बंदरों  को पकडऩे आने वाले खर्च को समिति के माध्यम से उठाना तय किया गया। इस कार्य में वन विभाग ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
ऐसे है हालात, लोगों को किया घायल, पहुंचाई क्षति
पिछले कई दिनों से यहां पर बंदरों का आतंक बना हुआ है जिसने लोगों को नुकसान पहुंचाया है वहीं दुकानों में भी क्षति पहुंचाई है। कई मर्तबा दुकानो ंसे सामान उठाकर भी बंदर ले जा चुके है। किराना दुकानदार रामेश्वर राय और संजय चौबे ने विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर- 181 में भी शिकायत की है। जिसके बाद वन विभाग सक्रिय हुआ।

Created On :   14 March 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story