वन विभाग ने ग्रामीण सेजब्त की 50 हजार रू. की अवैध लकड़ी 

Forest Department has seized Rs. 50 thousand Illegal wood
वन विभाग ने ग्रामीण सेजब्त की 50 हजार रू. की अवैध लकड़ी 
वन विभाग ने ग्रामीण सेजब्त की 50 हजार रू. की अवैध लकड़ी 

डिजिटल डेस्क किरनापुर । यहां वन परिक्षेत्र सामान्य किरनापुर के अंतर्गत ग्राम बेलगांव में उपवनमंडलाधिकारी  राजा खरे के नेतृत्व में एवं वन परिक्षेत्र सामान्य किरनापुर डीसी वासनिक एवं संयुक्त पुलिस  बल के सहयोग से ग्राम बेलगांव में छापामार कार्रवाई की गई , जिसमें सागौन, बीजा के  चिरान एवं फर्नीचर जप्त किए गए है। जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार की आकी गई हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम बेलगांव के सहेजलाल वल्द तुलाराम, सोमा वल्द हीरालाल जागेश्वर वल्द बाबूलाल ,रामेश्वर वल्द बाबूलाल निवासी बेलगांव के विरुद्ध  जारी सर्च वारंट के माध्यम से मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान प्रजाति सागौन, बीजा चिरान 0.598 घन मीटर अनुमानित राशि 50 हजार रुपये की काष्ट बिना किसी दस्तावेज अनुमति के बगैर अवैध रूप से अपने घर में रखना पाया गया जिसे जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। छापामार कार्रवाई में महबूब खा, शिशुपाल गणवीर ,वनपाल , सुधीर घोड़ेश्वर सुरेश कुमार निन्हावे, नरेंद्र कुमार शेडे, मानिकलाल  मेश्राम ,राजेश पथिक, दिलीप पालीवाल, विजय भान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, मुकेश पन्द्रे, संतोष कुमार चौबे, तिलकचन्द उइके, पवन चावले, मधुसुदन सेन्द्रे, मनीष गुप्ता, सूरजलाल बेदरे, पुष्पा पन्द्रे, शीतल मेहरबान  शामिल रहें।
 

Created On :   27 Nov 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story