- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- विदेशी शराब बेचने वाले को दबोचा
विदेशी शराब बेचने वाले को दबोचा
डिजिटल डेस्क, अकोला। जयरामसिंग प्लाट में एक आरोपी ने अवैध रूप से अपने घर में विदेशी शराब का संग्रहण कर उसे जरूरतमंदों को अधिक दामों पर बेच रहा है। दल ने छापामार कार्रवाई कर 27 हजार 460 रूपए का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं खदान पुलिस ने एक आरोपी को देशी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इन दिनों अवैध रूप से शराब बेचने वाले पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस प्रत्येक शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर शराब जब्त कर आरोपियों की धरपकड़ जारी है।
शराब ले जाता हुआ युवक गिरफ्तार
एक युवक शराब की बोतलें लेकर जा रहा है। ऐसी जानकारी खदान पुलिस थाना निरीक्षक श्रीरंग सनस को मिली। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगियों कर्मचारियों के साथ कौलखेड चौक पर जाल बिछाया। मुखबीर की गुप्त जानकारी के आधार पर शेलू बाजार के ग्राम पेठगांव निवासी 35 वर्षीय शेषराव भीमराव दंदे को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी शराब के 35 बोतलें मूल्य 3150 रूपए का जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।
27 हजार की विदेशी शराब पकड़ी
पुराना शहर पुलिस थाने की सीमा में जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील गस्त लगा रहे थे। इसी बीच एक मुखबीर ने गुप्त जानकारी दी कि जयरामसिंग प्लाट निवासी 38 वर्षीय संतोष जयरामसिंग ठाकुर देशी विदेशी शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए 180 देशी शराब की बोतलें, 45 विदेशी शराब की बोतलें मूल्य 21 हजार 640 रूपए का जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
Created On :   22 Dec 2021 5:13 PM IST