दो दिन से रीठी के जंगल में धधक रही आग, लपटें देख ग्रामीण भयभीत

For two days, a fire was burning in Reethi forest, the villagers were frightened after seeing the flames
दो दिन से रीठी के जंगल में धधक रही आग, लपटें देख ग्रामीण भयभीत
दो दिन से रीठी के जंगल में धधक रही आग, लपटें देख ग्रामीण भयभीत



डिजिटल डेस्क कटनी/रीठी। रीठी वन परिक्षेत्र से लगे जंगल में दो दिनों से भीषण आग धधक रही है जिससे आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं। लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी तक फैली भीषण पर काबू पाने में वन अमला नाकाम साबित हो रहा है। आग की लपटें पूरे शबाब पर हैं। जिन्हें शांत करना वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अगर यह आग धीरे-धीरे आबादी वाले क्षेत्र की तरफ पहुंची तो बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में उदासीनता बरतने की भूमिका निभा रहा है।
मुख्य मार्ग की तरफ बढ़ रही लपटें-
 रीठी क्षेत्र के वसुधा के जंगल से लगे गांव के लोगों ने बताया कि दो दिनों से आग लगी हुई है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है। आग की लपटें जंगल को खाक कर अब मुख्य मार्ग की ओर बढ रही हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वसुधा के जंगल से होते हुए आग अब ममार भटवा होते हुए देवरी कला की ओर बढ़ती जा रही है। जंगल में लकडिय़ां आदि बीनने जाने वाले लोग भी खासे डरे सहमे हुए हैं और अब उन्हें चिंता है कि चूल्हा कैसे जलेगा।
सुबह से शाम तक मशक्कत करता रहा अमला-
आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन आग की लपटों ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया है। सोमवार को वन अमला आग बुझाने की कवायद में सुबह से देर शाम तक लगा रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। पेड़, पौधे जलकर खाक तो हो ही रहे हैं लेकिन ग्रामीण इस आशंका से भयभीत हैं कि कहीं यह आग आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंच जाए। गौरतलब है कि इन दिनों दोपहर के समय तेज हवा का दौर भी जारी रहता है जिससे लपटें तेजी से आगे बढ़ती हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इनका कहना है-
वसुधा के जंगल में आग लगने की जानकारी लगने के बाद वन अमले को मौके पर भेजा गया था जिनके द्वारा आग बुझाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक आग बुझ नहीं पाई है।
-बहादुर सिंह, रेंजर, रीठी वन परिक्षेत्र

Created On :   8 March 2021 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story