तिरोड़ी से अजनी तक पहली बार ट्रेन के जरिए हुई रेत की ढुलाई 

For the first time sand transported from Tirodi to Ajni
तिरोड़ी से अजनी तक पहली बार ट्रेन के जरिए हुई रेत की ढुलाई 
तिरोड़ी से अजनी तक पहली बार ट्रेन के जरिए हुई रेत की ढुलाई 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । पहली बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तिरोड़ी से अजनी के लिए रेत की ढुलाई की गई है। मनिन्दर उप्पल प्रबन्धक दपपूमरे तथा विकास कुमार कश्यप वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने बताया कि अर्थव्यवस्था में वृद्धि के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा माल लदान को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कई उपायों एवं कार्य योजनाओं पर कार्य किया जाता रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नए और अतिरिक्त यातायात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक विशेष कार्य योजना के अंतर्गत नये एवं अतिरिक्त यातायात के सृजन और माल लदान में कुशलतम वृद्धि के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के जरिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को तिरोड़ी से महराष्ट्र राज्य के अजनी जो कि नागपुर के करीब है के लिए उक्त रेत वहां के ठेकेदारों की मांग के अनुरूप भेजी गई है।  जिसमें 58 वैगन रेत न्यू ट्रैफिक के अंतर्गत ढुलाई की गई, जिससे मण्डल को अनुमानित आय 13 लाख हुई जो मण्डल के लिए विशेष उपलब्धि है।
 

Created On :   21 Dec 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story