आयुष्मान भारत योजना की नियमित समीक्षा के लिए जिले को 34 कलस्टरों में विभाजित, प्रत्येक कलस्टर पर समीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आयुष्मान भारत योजना की नियमित समीक्षा के लिए जिले को 34 कलस्टरों में विभाजित, प्रत्येक कलस्टर पर समीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत निरामय आयुष्मान भारत योजना में पात्र हितग्राही के कार्ड बनाने के कार्य की नियमित मानिटरिंग एवं समीक्षा के लिए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस आदेश के तहत जिले में 6 विकास खण्डों में कुल 34 कलस्टर बनाकर इतने की अधिकारियों को मानिटरिंग एवं समीक्षा के लिए अधिकारियों को जवाब देही सौंपी गई है। झाबुआ विकास खण्ड के अंतरवेलिया कलस्टर के लिए कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.म., देवझिरी पण्डा के लिए जिला परिवहन अधिकारी, ढेकल बड़ी के लिए सहायक संचालक जन संपर्क , कल्याणपुरा के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, करडावद बडी कलस्ट के लिए उप संचालक कृषि को जवाब देही सौंपी गई है। मेघनगर विकास खण्ड के मदरानी कलस्टर के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, माण्डवी के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अगराल के लिए खनिज अधिकारी, नौ गांवा के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख, बावडी फारेस्ट के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी, पेटलावद विकास खण्ड के बामनिया कलस्टर के लिए जिला पंजीयक, बोलासा के लिए जिला योजना अधिकारी, रायपुरिया के लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस, बरवेट के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी, रूपगढ़ के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सारंगी के लिए कोषालय अधिकारी, करवड़ के लिए आबकारी अधिकारी, झकनावदा के लिए अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.म., रामा विकास खण्ड के उमरकोट कलस्टर के लिए श्रम निरीक्षक, रोटला के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई, पारा के लिए जिला खेल अधिकारी, रजला के लिए महाप्रबंधक सीसीबी, खेडा के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, राणापुर विकास खण्ड के कंजावानीखास कलस्टर के लिए डीएमओ मार्कफ्रेड, कुंनदनपुर के लिए जिला आयुष अधिकारी, डाबलाई के लिए महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, अंधारवाड के लिए उप संचालक आत्मा, ढोल्यावाड के लिए उपायुक्त सहकारिता तथा थांदला विकास खण्ड के हरिनगर कलस्टर के लिए जिला ऊर्जा अधिकारी, काकनवानी के लिए डीपीएम ग्रामीण आजीविका मिशन, परवलिया के लिए परियोजना यंत्री पीआईयू, खजूरी के लिए सीएमएचओ, खवासा के लिए जिला रोजगार अधिकारी तथा नारेला कलस्टर के लिए प्रार्चाय आईटीआई को नियमित मानिटरिंग एवं समीक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय प्रगति रिपोर्ट के लिए लोक सेवा प्रबंधक को कार्यकारी नोडल नामांकित किया है। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तरीय नियमित समीक्षा के लिए ई-गर्वनेंश मेनेजर, प्रभारी महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र, सीएससी जिला समन्वयक तथा समन्वयक आयुष्मान भारत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Created On :   21 Nov 2020 4:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story