फुटबॉल खिलाड़ी शेख मुस्तफा का नेशनल टीम टेस्ट के लिए चयन

Football player sheikh mustafa selected for national team test
फुटबॉल खिलाड़ी शेख मुस्तफा का नेशनल टीम टेस्ट के लिए चयन
बुलढाणा फुटबॉल खिलाड़ी शेख मुस्तफा का नेशनल टीम टेस्ट के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने हेतू नेशनल टीम के चयन हेतू २० वर्ष से निचले खिलाड़ियों में बुलढाणा शहर के इकबाल नगर निवासी पुलिस कर्मचारी शेख फिरोज के बेटे शेख मुस्तफा का चयन किया गया है। बता दे कि, उडीसा राज्य के भुवनेश्वर में भारत के चुने गए ३५ फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन कर नेशनल स्तर की टीम तैयार की जाएगी। वर्तमान स्थिति में शेख मुस्तफा की प्रैक्टीस भुवनेश्वर में शुरू है। विशेष रूप से भारत से चुने गए कुल ३५ फुटबॉल खिलाड़ियों में से शेख मुस्तफा महाराष्ट्र का एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी है। शेख मुस्तफा ने पुणे स्थित क्रीडा प्रबोधनी में प्रशिक्षण लिया है। फुटबॉल खिलाडी शेख मुस्तफा ने इस पूर्व मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नेतृत्व किया है। इस दौरान वह उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में सामने आया है। उसने अब तक ४ राष्ट्रीय, १ अंडर १५ इंडियन फुटबॉल सुपर लिग, विफा अंतर्गत ऑल इंडिया फुटबॉल लिग में महाराष्ट्र का नेतृत्व किया है। दरमियान शेख मुस्तफा के पिता पुलिस दल में कार्यरत है। वह भी उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ी है। नेशनल स्तर पर खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम की टेस्ट के लिए चयनित होने पर शेख मुस्तफा का महाराष्ट्र के क्रीडा आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

Created On :   26 Jun 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story