- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फुटबॉल प्रतियोगिता। जबलपुर, इंदौर...
फुटबॉल प्रतियोगिता। जबलपुर, इंदौर और छिंदवाड़ा रहे विनर
डिजिटल डेस्क,सतना। उच्च शिक्षा विभाग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरानाला खेल मैदान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्वतारोही रत्नेश पांडेय रहे, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर एस गुप्ता ने किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ के के सिंह ने बताया की कार्यक्रम का शुभांरभ टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता पहला मैच रीवा और जबलपुर संभाग के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर संभाग 5-0 से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला ग्वालियर और इंदौर संभाग के बीच खेला गया जिसमें इंदौर संभाग 3-1 से विजेता रहा। तीसरा मुकबला उजैन और छिंदवाड़ा संभाग के बीच खेला गया जिसमें छिंदवाड़ा१-० से विनर बना। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा की गौरव की बात है उच्च शिक्षा विभाग ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी सतना जिले को सौंपी है, खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पहचान ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही होती है। खेलो को जीवन का हिस्सा बनाकर और लक्ष्य तय कर खिलाडिय़ों को शीर्ष को छुने का प्रयास करना चाहिए लक्ष्य तय कीजिए और आगे बढिए। कार्यक्रम में डा शिवेश सिंह, प्राचार्य डॉ अजय सिंह, सुशील शर्मा, प्रमोद चमडिया, गौहर खान, राजीव व्यास, कांति मिश्रा, महेंद्र तिवारी, विजय पांडेय, रवि दिवेदी, हमीद अली, पंकज सिंह उपस्थित रहे। संचालन डा संजय कुमार अवस्थी प्राध्यापक ने किया। मैच के टेबिल रेफरी कीड़ा अधिकारी डा हमीद अली रहे। निर्णायक मंडल में शैलेंद्र गर्ग, हरमीत सिंह, और अतुल तिवारी रहे।
Created On :   15 Feb 2022 4:24 PM IST