- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मुगौड़ी खाने के बाद 2 बच्चों समेत...
मुगौड़ी खाने के बाद 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों को फूड प्वाइजनिंग
डिजिटल डेस्क, सतना। मुगौड़ी और बासी मिठाई खाने के बाद बिरसिंहपुर वार्ड क्रमांक-9 के निवासी पाल परिवार के 6 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। पीडि़तों में 2 बच्चे, 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। पड़ोसियों ने पीडि़तों को बुधवार की रात तकरीबन साढ़े 8 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद देर रात सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिनको भर्ती कराया गया है उनमें गुडिय़ा पाल (26), बूटी (50), पप्पी पाल (30), छेदीलाल पाल (55), नैतिक पाल (7) और महक पाल (10) के नाम शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि सभी मरीजों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी।
स्टूल सेंपल प्रिजर्व
डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार सभी पीडि़तों के स्टूल सेंपल लिए गए हैं। नमूने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि किस वैक्टीरिया की वजह से एक साथ सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। राहत की बात यह है कि बिरसिंहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद ही मरीजों को आराम लगना शुरू हो गया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बारिश के मौमस में दूषित पानी की वजह से उल्टी-दस्त की शिकायत होती है। फिलहाल डॉक्टरों को स्टूल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।
Created On :   18 Aug 2022 5:12 PM IST