350 से अधिक श्रमिकों के लिए की गई भोजन व ठहरने की व्यवस्था- किया गया क्वारेंटाईन

Food and lodging for more than 350 workers - quarantined
350 से अधिक श्रमिकों के लिए की गई भोजन व ठहरने की व्यवस्था- किया गया क्वारेंटाईन
350 से अधिक श्रमिकों के लिए की गई भोजन व ठहरने की व्यवस्था- किया गया क्वारेंटाईन

डिजिटल डेस्क सीधी। ऐसे सभी श्रमिक व्यक्ति जो सीधी जिले के निवासी नहीं हैं और लाक डाउन के कारण वर्तमान में सीधी जिले में फँस गए हैं उनके ठहरने, भोजन एवं स्वास्थ्य जाँच आदि की नि:शुल्क सुविधा जिले के आश्रमों, छात्रावासों एवं विद्यालयों में की गयी है। इसी प्रकार सीधी जिले के ऐसे निवासी जो प्रदेश के अन्य जिलों में या प्रदेश के बाहर मज़दूरी करते हैं को भी क्वारेंटाईन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसकी व्यवस्था के लिए सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
सीधी जिले में वर्तमान में 350 से अधिक लोगों को क्वारेंटाईन कर सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं। अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मधुरी में 67, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अर्जुन नगर में 50, अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अर्जुन नगर में 30, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य छात्रावास पुरानी सीधी में 82, अनुसूचित जनजाति छात्रावास टिकरी में 41, माध्यमिक विद्यालय जोबा में 22, अनुसूचित जाति छात्रावास चुरहट में 40 तथा अमिलिया के छात्रावास में 16 लोगों को ठहराया गया है। इनमें से अधिकांश व्यक्ति सीधी जिले के निवासी हैंए जो नागपुरए सूरतए इंदौर आदि जगहों पर मज़दूरी का कार्य करते हैं। शेष श्रमिक सिंगरौली, सतना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि से संबंधित हैं जो कि लाक डाउन के कारण जिले में फँस गये हैं। इन व्यक्तियों को छात्रावासों में ठहरने तथा भोजन आदि की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इन सभी व्यक्तियों का रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है तथा निरंतर इनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।
 

Created On :   1 April 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story