मंडला: होम क्वारंटाइन के दौरान सावधानियों का करें पालन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंडला: होम क्वारंटाइन के दौरान सावधानियों का करें पालन

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। जिले में बाहर से आए हुए व्यक्ति, मजदूर एवं अन्य लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हें होम क्वारेंटाईन का पालन करते हुए आवश्यक सावधानियाँ बरतना चाहिए। होम क्वारेंटाईन के दौरान 14 दिन तक एक अलग हवादार कमरें में अकेले रहें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोऐं या एल्कोहल आधारित सेनिटाईजर का प्रयोग करें। हमेशा मॉस्क पहनें, अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर के सदस्यों से विशेषकर बुजुर्ग एवं बच्चों से उचित दूरी बनाकर रखें। अपने कपड़े, खाना या बर्तन एक दूसरे से साझा न करें। इस दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई महसूस हो तो कंट्रोल रूम नंबर 07642-251079, टोल फ्री नंबर 104 या नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें।

Created On :   6 Aug 2020 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story