- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- उड़ान पुल सेल्फी पाइंट नहीं,...
उड़ान पुल सेल्फी पाइंट नहीं, ट्रैफिक विभाग की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, अकोला। उड़ान पुल से अपने वाहन ले जाते समय वाहन चालकों को सेल्फी लेने का मोह यातायात के लिए बाधा बन रहा है, यह शौक केवल स्वयं के लिए नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए उड़ान पुल को सेल्फी पाइंट समझना बंद करें यह चेतावनी शहर यातायात नियंत्रण विभाग की ओर से वाहन चालक और पैदल गुजरने वाले नागरिकों के लिए जारी की गई है। सोमवार को इसी तरह नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 वाहन चालकों से 9 हजार रूपए जुर्माना ट्रैफिक पुलिस ने वसूला। नियमों का उल्लंघन करने पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी यह चेतावनी विभाग ने दी है।
अंडर पास के लिए हिदायत
शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने सूचना जारी की है कि जमकर बारिश होने पर अंडर पास में बारिश के पानी का जमावड़ा होता है, इसलिए इस दौरान अंडर पास का इस्तेमाल न करें, चार पहिया वाहन अंडर पास से न लेकर जाएं। अंडर पास के दोनों ओर के बिजली के बल्ब किसी ने तोड़ फोड़ कर दिए सार्वजनिक संपत्ति का इस तरह नुकसान उचित नहीं यह भी कहा गया है।
Created On :   28 Jun 2022 6:00 PM IST