कन्हान नदी में बाढ़, रेत माफियाओं की खुली पोल

Flood in Kanhan river, Exposed sand mafia
कन्हान नदी में बाढ़, रेत माफियाओं की खुली पोल
ऐसे हुआ खुलासा कन्हान नदी में बाढ़, रेत माफियाओं की खुली पोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कुछ महीने में अवैध रेत बिक्री का धंधा सावनेर क्षेत्र के इलाके में बेहिसाब फलफूल रहा था। इसको लेकर दो राजनेताओँ में शह-मात का खेल भी जारी रहा। यहां तक की रेत चोरी की वारदातों को लेकर जिलाधिकारी को जायजा लेने सावनेर के राजस्व विभाग तक आना पड़ा था। तब कहीं जाकर रेत माफियाओं के होश ठिकाने आए।  बावजूद अवैध रेत उत्खनन में उपयोग में लाई गई मोटर बोट इलाके की पुलिस पकड़ नहीं पाई थी। इसकी परत गुरुवार को कन्हान नदी मंे आई  बाढ़ खोलकर रख दी। बोट के मिलने से प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया। बताया जा रहा पिछले तीन चार दिन से मध्यप्रदेश से लेकर विदर्भ के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने से कन्हान नदी ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया। ऐसे में नदी के बहाव में आने वाली हर एक चीज बह निकली। जिसमें कन्हान नदी से अवैध रूप से रेत निकलने वाली मोटर बोट भी घाटों से निकल कर पारशिवनी के बीड़बीना में जा पहुंची। जिसे एक व्यक्ति ने पकड़ा। मामला यहां भी नहीं रुका , कुछ रेत माफिया बह कर गई मोटर बोट को तलाशते हुए बीड़बीना तक पहुंच गए।  लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा डिमांड रखने से खबर लिखे जाने तक मामला अधर लटका रहा। नदी ने एक नही दो मोटर बोट बहकर निकली थी। साथ मंे एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी कन्हान नदी में िदखाई दी।  

Created On :   10 Sept 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story