- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सावधानी बरतें - अगले तीन दिन...
सावधानी बरतें - अगले तीन दिन झुलसाएंगी लू की लपटें
डिजिटल डेस्क, भंडारा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जिले में 9 अप्रैल तक लू की लपटें चलने की संभावना व्यक्त की गई है। अगले तीन दिन लू की गर्म लपटें लोगों को झुलसाएगी। इस दौरान नागरिकों से सावधानी बरतने का आह्वान जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने किया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जिले में भीषण गर्मी है। जिससे नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। इन सबके बीच नागरिकों को तीन दिन लू की गर्म लपटों का सामना करना पड़ेगा। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जिले में तापमान 40 डि. से. से अधिक है। एक सप्ताह से लगातार पारा चढ़ा हुआ है। परिणाम यह हो रहा है कि जलाशय, नाले, तालाब सूखने लगे हैं। गर्मी के चलते दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सड़कें सुनसान रहती हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फिर अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को 9 अप्रैल तक चलने वाली गर्म लपटों से बचने का आह्वान किया गया है।
इसे लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने भी नागरिकों को इस कालावधी में दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से निकलने से बचने की अपील की है। तबीयत बिगड़ने पर डाक्टरों की सलाह लेने की बात भी कही गई है। साथ ही गर्मियों में पानी के लिए भटकनेवाले मवेशियों के लिए छांव में शुद्ध पानी रखने का आह्वान किया गया है। लू की चपेट में आने पर नागरिकों से 108 क्रमांक पर संपर्क करने की अपील की है।
Created On :   7 April 2022 7:14 PM IST