- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बुरहानपुर
- /
- बुरहानपुर: 15 अगस्त प्रातः 8 बजे...
बुरहानपुर: 15 अगस्त प्रातः 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन में किया जायेगा ध्वजारोहण
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर इस सप्ताह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन से प्राप्त रूपरेखा अनुसार सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे किया जायेगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। शासन निर्देशानुसार ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात कार्यालय सभागृह में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन/संदेश वाचन (प्रातः 9 बजे से) को सुना एवं देखा जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए- 1. संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में संचालित समस्त कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों को जिला कार्यालय के सभागृह में मुख्यमंत्री जी का संबोधन/संदेश वाचन सुनने एवं देखने हेतु उपस्थित रहेंगे। 2. इसी प्रकार जिले के अन्य समस्त शासकीय कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर के सभाकक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन/संदेश वाचन सुनने एवं देखने हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
Created On :   12 Aug 2020 1:37 PM IST