पांच तालों को कटर से काटा, मंदिर के बाहर सोते रहे लोग, भनक तक नहीं लगी

Five locks were cut with a cutter, people kept sleeping outside the temple, did not even notice
पांच तालों को कटर से काटा, मंदिर के बाहर सोते रहे लोग, भनक तक नहीं लगी
शहडोल पांच तालों को कटर से काटा, मंदिर के बाहर सोते रहे लोग, भनक तक नहीं लगी

डिजिटल डेस्क, शहडोल  ।अंतरा स्थित जिले की जिस प्रसिद्ध माता कंकाली मंदिर में सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर नवाने पहुंचते हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। मंदिर के जीर्णाेद्धार से लेकर सौंदर्यीकरण के कार्य में लाखों रुपए पर्यटन विभाग द्वारा खर्च किए गए, १६ की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए, लेकिन वर्तमान में सभी बंद पड़े हैं। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और माता रानी का श्रंगार उड़ा लिया। मंदिर में नियमित रूप से चौकीदार तक व्यवस्था नहीं है। कुछ लोग मंदिर के बगल वाले हिस्से में जहां प्रसाद निर्माण का कार्य होता है, झोपड़ी में सोते हैं। सोमवार की रात मंदिर के पीछे वाले चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत के मां के श्रंगार पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने कटर की मदद से एक नहीं बल्कि पांच तालों को तोड़ा, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
गर्भगृह में मिला कटर
ताला तोडऩे के लिए चोरों ने जिस कटर का इस्तेमाल किया, वह मंदिर के गर्भगृह में पुलिस को मिला है। मंदिर के गर्भग्रह में पहुंचने के लिए चोरों ने पांच तालों को तोड़ा। मंदिर के बगल वाले हिस्से में लगे चैनल गेट में लगे दो तालों को आसानी से तोडऩे के बाद प्रतिमा के बाहरी दरवाजे पर लगे चैनल के गेट के दो तालों को काटने के बाद अंदर लगे एक ताले को तोड़ा गया।
कुछ भी श्रंगार नहीं छोड़ा
मंदिर में माता कंकाली की मुख्य प्रतिमा के अलावा अगल-बगल में दो प्रतिमाएं और हैं। तीनों में तथा एक मुख्य को मिलाकर ६ चांदी की छतरी लगे हुए थे। इसके अलावा चांदी के १८ सिक्कों की माला, सोने की नथ तथा चांदी का मुकुट माता के श्रंगार लगे थे, इनमें से कुछ भी नहीं बचा, सब ले गए। माता की आंख जो सोने की है उसे चोर नहीं निकाल पाए।
जिले की तीसरी बड़ी चोरी
जिले में मंदिरों में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। इसके पूर्व जयसिंहनगर थानांतर्गत वनचाचर स्थित शारदा मंदिर से २८ जुलाई २०२१ को २० हजार रुपए कीमती माता हिंगलाज की मूर्ति चोरी हुई थी। वहीं १८ मार्च २०१२ को  सिंहपुर मंदिर से पुरातत्व की पंचमुखी गणेश भगवान की प्रतिमा की चोरी हुई थी। यह बहुत चर्चित मामला बना था। हालांकि इन दोनों मामलों के आरोपी पुलिस ने पकड़ा और सिंहपुर से चोरी प्रतिमा बरामद किया। इसके अलावा कोतवाली अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी से १ जनवरी २०१८ को चोरी गई हनुमान जी एवं दुर्गा जी की प्रतिमा का आज तक पता नहीं चला। पुलिस ने इस मामले में खात्मा भी लगा दिया है।
चोरियों को लेकर बढ़ा आक्रोश
कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते महीने गांधी चौक में मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी के आरोपी आज तक पुलिस पकड़ से दूर हैं। इसके बाद गंज में किराना दुकान व अन्य चोरियों का पता कोतवाली पुलिस नहीं लगा पाई है। कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग उठने लगी है। युवक कांगेे्रस ने विज्ञप्ति जारी मंदिर में चोरी के तथा अन्य आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। अध्यक्ष अनुपम गौतम व अन्य ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा।
चोरों को पकडऩे बनी विशेष टीम
कंकाली मंदिर में चोरी के आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम बनाई गई है। शीघ्र ही सफलता मिलेगी। 

Created On :   16 March 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story