- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- यात्री वाहन पलटने से पांच घायल,...
यात्री वाहन पलटने से पांच घायल, राजापुर में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, गोबरवाही (भंडारा). तेज रफ्तार यात्री वाहन पलटकर पांच यात्री घायल हो गए। यह घटना सोमवार, 30 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर तुमसर - नाकाडोंगरी के बीच हुई। घायलों पर नाकाडोंगरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर उन्हें तुमसर के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया। यात्री वाहन क्रमांक एम. एच. 36 4602 अंतरराज्यीय महामार्ग पर राजापुर ग्राम के राधाकृष्ण मंदिर के सामने असंतुलित होकर पलट गया। वाहन में सवार 3 महिला और 2 पुरूष सामान्य रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नाकाडोगरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें शासकीय उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोबरवाही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। ग्रामवासियों के सहयोग से घायल लोगों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई।
सड़क दुर्घटना में दो जख्मी
रामनगर पुलिस थानांतर्गत परमात्मा एक नगर सूर्याटोला निवासी फरियादी हरीकिशन साधुजी लांबट (54) अपने साढुभाई सूर्याटोला निवासी सुरेश मोतीराम मदनकर की होंडा कंपनी की नई मोटरसाइकिल पर डबल सीट बैठकर कटंगीकला से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अवंती चौक सहयोेग हॉस्पीटल के पास आरोपी ने अपने टिप्पर क्र. एमएच-35/एजे-1077 से उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में फरियादी को मामूली चोटें आई जबकि मोटरसाइकिल चला रहे सुरेश मदनकर के सिर में चोट लगने से वह गंभीर जख्मी हाे गया। यह घटना 28 मई की रात 9.30 बजे के दौरान हुई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवलदार टेंभुर्णीकर कर रहे हैं।
Created On :   31 May 2022 6:58 PM IST