मध्य प्रदेश के वोकेशनल ट्रेनर्स के लिए आईसेक्ट द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Five day training organized by AISECT for Vocational Trainers of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के वोकेशनल ट्रेनर्स के लिए आईसेक्ट द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
आईसेक्ट भोपाल मध्य प्रदेश के वोकेशनल ट्रेनर्स के लिए आईसेक्ट द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कौशल विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र के देश के अग्रणी उद्यम आईसेक्ट द्वारा हाल ही में मध्य प्रदेश के वोकेशनल ट्रेनर्स के लिए विशेष पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के 10 जिलों से 125 से अधिक वोकेशनल ट्रेनर्स ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीषा सेंतिया (आई.ए.एस) ने शिरकत की और अपने विचार साझा किए। इसके अलावा आईसेक्ट की ओर से आईसेक्ट के नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गुप्ता और स्टेट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर भरत गारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें एसएससी सर्टिफाइड ट्रेनर और विषय विशेषज्ञों ने सत्रों को सम्बोधित किया। 

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास और प्रशिक्षण के कार्य को आमजन तक पहुंचा रहा है। इसी दिशा में इस पांच दिवसीय ट्रेनर्स ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था। इस ट्रेनिंग के माध्यम से वोकेशनल ट्रेनर्स को अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने का मौका मिला है। 

Created On :   10 Jan 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story