- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- दुर्लभ प्रजाति के कछुए की तस्करी,...
दुर्लभ प्रजाति के कछुए की तस्करी, पांच आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी।पांच किलो वजनी पुराने व दुर्लभ कछुए के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि तंत्र विद्या और गड़ा धन निकालने के लिए इस कछुए का उपयोग किया जाना था। बहरहाल मामला पुलिस ने जांच में लिया है वहीं कछुएं को वन विभाग को सौपा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गश्ती के दौरान पुलिस को एक वाहन क्रमांक एमपी 20 सीई 2073 नर्मदा पुल पार दिखाई दिया जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे। पूछताछ करने और वाहन की तलाशी लिए जाने के बाद वाहन में कछुआ मिला। जिस पर पुलिस ने पांचों युवकों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाला। पुलिस का कहना है कि निवास थाना अंतर्गत ग्राम मनेरी के रहने वाले राकेश चक्रवर्ती 45 वर्ष, संतलाल रैयदास 36 साल, पुरूषोत्तम सुजेन सिंह तथा धमेन्द्र इकोवाहन से अमरकंटक के लिए निकले थे। यहां पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वे मण्डला में शौच के लिए रूके थे जहां उन्हें यह कछुआ मिला है। स्थितियों की गंभीरता और संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। तो खुलासा हुआ कि संबंधित आरोपी इस 20 नाखून वाले कछुए का उपयोग तंत्र विद्या के लिए करने वाले थे। जिसमें गड़ा धन का पता लगाया जाता है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक को बुलाकर भी पूछताछ की है, लेकिन कुछ खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जो कछुआ आरोपियों के पास से बरामद हुआ है वह दुर्लभ किस्म का है और ऐसे कछुएं काफी कम पाए जाते है। इसकी पुष्टि के लिए वन विभाग को भी सूचित किया गया जहां से गुरूवार को वन विभाग की टीम कोतवाली थाने पहुंची और आरोपियों पर वन जीव का भी मामला दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
रात्रि कालीन गश्ती के दौरान कोतवाली पुलिस के हत्थे पांच आरोपी चढ़े जिनके पास दुर्लभ कछुआ मिला है। संभवत: कछुएं का उपयोग तंत्र विद्या के लिए तथा गड़ा धन निकालने के लिए किया जाना था।
एसडीओपी, डिण्डौरी
Created On :   1 Dec 2017 1:15 PM IST