वन्यप्राणी घोरपड़ का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Five accused of hunting wildlife Ghorpad arrested, two absconding
वन्यप्राणी घोरपड़ का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
वन्यप्राणी घोरपड़ का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। उत्तर सामान्य वनमंडल के दक्षिण लामता सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत वन्यप्राणी घोरपड़ (गोह) के शिकार के पांच आरोपियों को वनअमले ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। एसडीओ डी.एल. भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त की दोपहर परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हारी बीट के कक्ष क्रमांक 1297 में कन्हारी और सकरी के कुछ लोगों ने कुत्तो की मदद से घोरपड़ (गोह) का शिकार किया। जिसे आरोपी पकाकर खा रहे थे। रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर वनअमले ने दबिश घोरपड़ (गोह) के शिकार मामले में पांच आरोपी कन्हारी निवासी शिवपाल पिता भोजलाल, छत्तेसिंह पिता परदेशी, छन्नु (पंडा) पिता कोकु पंचेश्वर, हेमराज पिता भोझा सिंगरे, महिपाल पिता तेजलाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी दीपक और राजेश पिता भदेसिंह फरार है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा, परिक्षेत्र सहायक राजेश पांडे, मनीष सिन्हा, मनोज चौहान बीटगार्ड राहुल श्रीवास्तव, गजेन्द्र बिसेन, शरीफ खान, सोहेल खान सहित अन्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा
 

Created On :   21 Aug 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story