सैलून व्यवसायी की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Five accused arrested in the murder case of salon businessman
सैलून व्यवसायी की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
भंडारा। सैलून व्यवसायी की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तुमसर शहर के माकडे नगर में मंगलवार, 12 अप्रैल की शाम को हुए सैलून व्यवसायी की हत्या मामले में तुमसर पुलिस ने तीन नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी ने मोहाड़ी पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। ऐसे पांच लोग हत्या प्रकरण में लिप्त पाए गए। इनमें से एक नाबालिग आरोपी पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है। आरोपियों में माकडे नगर तुमसर निवासी घनश्याम उर्फ रोशन रमेश भजने (20) तथा तुमसर के शिवाजी नगर निवासी श्याम मनोहर कुंदवानी (20) तथा तीन नाबालिग आरोपियों का समावेश है।  मोहल्ले की लड़की से बात करने को लेकर मोदग्लायण उर्फ मोनु गेडाम तथा रोशन भजने के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद प्रतिदिन बढ़ रहा था। इस बीच रोशन भजने व अन्य चार लोगों ने मिलकर मंगलवार की शाम सैलून व्यवसायी मोनु पर नजर बनाए रखी। जैसे ही वह शाम को दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो रोशन भजने समेत पांच लोगों ने उसपर मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से हमला कर दिया। 

गर्दन व पीठ पर हमला करने से मोनु गंभीर घायल हो गया। भागने की कोशिश करने पर उसे दौड़ाकर चाकू से हमला कर आरोपियों ने मौत के घाट उतारा। घटना के बाद मौके पर पहुंची तुमसर पुलिस ने जांच शुरू की। लगभग पांच घंटे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन आरोपी नाबालिग निकले। 

नाबालिग आरोपी हत्या प्रकरण में सुधारगृह से छूटकर लौटा है। वहीं एक आरोपी ने मोहाड़ी पुलिस थाने में पहुंचकर आत्मसर्पण किया। इस प्रकरण में सैलून व्यवसायी मृतक मोनु की मां की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने धारा 302, 143, 147, 48, 149 उपधारा 135 भादंवि मापोका 3 (2) (5) अनुसूचित जाति प्रकरण में मामला दर्ज किया। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष सिंह बघेल के मार्गदर्शन में तुमसर के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संजय टेकाम, संजय गरजे, मंगेश गेडाम, राकेश पटले, रितेश बर्वे, परिमल मुलकवार प्रमोद बिसेन ने की।

Created On :   14 April 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story