- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- शांतिपूर्ण ढंग से हुई तहसील की पहली...
शांतिपूर्ण ढंग से हुई तहसील की पहली ग्रामसभा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। एक ओर ग्रामसभा में इनदिनों घरकुल की सूची को लेकर हंगामा करते हुए सरपंच व ग्रामसेवकों के साथ मारपीट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसे में तहसील के कटंगी बु. ग्राम पंचायत की ओर से 10 नवंबर को आयोजित ग्रामसभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। इस समय किसी वरिष्ठ अधिकारी को या पुलिस बंदोबस्त तैनात नहीं किया गया था। इस संदर्भ में कटंगी बु. ग्राम पंचायत के सरपंच तेजेंद्र हरिणखेड़े ने बताया कि 10 नवंबर को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रमुखता से प्रधानमंत्री अावास योजना की प्रपत्र ड सूची में शामिल लाभार्थियों के नाम का पठन करना था। इसी के साथ विभिन्न ग्राम विकास के विषयों पर चर्चा कर मंजूरी लेनी थी। सर्वप्रथम ग्रामसभा में दिए गए विषयों का पठन किया गया। वहीं वर्ष 2021-22 व 2022-23 के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान ग्राम के 176 ग्रामवासी ग्रामसभा में उपस्थित थे। बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में ग्रामसभा संपन्न कराई गई। लेकिन ग्रामसभा में जिस विषय को लेकर डर बना रहता था। उस विषय को सर्वानुमति से शांतिपूर्ण ढंग से पारित किया गया। इस तरह की ग्रामसभा तहसील की पहली ग्रामसभा संपन्न हुई। इस सभा मंे उपसरपंच भीमराज टेंभूर्णिकर, सदस्य प्रेमलाल भगत, बेनीराम चौरागडे, सुनील भोयर, चंद्रकला नेवारे, चंद्रकला रहांगडाले, भुमेश्वरा मौजे, उर्मिला हरिणखेडे, वैशाली शहारे, प्रतिष्ठित नागरिक डेमेंद्र रहांगडाले आदि उपस्थित थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आवास योजना को लेकर ग्रामसभा में हंगामा कर ग्रामसेवक, सरपंच तथा अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए विवाद किए जा रहे हैं। यहां तक की कुछ ग्रामसभा में हाथापाई तक हो चुकी हंै। जिसे देखते हुए ग्रामसेवकों ने ग्रामसभा के दौरान पुलिस संरक्षण की मांग रखी है। पुलिस संरक्षण के बीच ग्रामसभाए आयोजित की जा रही है। लेकिन गोरेगांव तहसील की पहली ग्रामसभा में न तो कोई पुलिस संरक्षण ना ही कोई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण माहौल में ग्रामसभा का आयोजन कर सभी विषयों को ग्रामीणों की सहमति से मंजूर कर लिया गया है। इसी ग्रामसभा का आदर्श लेकर अन्य ग्राम पंचायतों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में ग्रामसभा संपन्न कराए इस तरह का आह्वाान सरपंचों द्वारा किया गया है।
Created On :   12 Nov 2021 6:03 PM IST