शराब ठेकेदार के साथियों पर दनादन फायरिंग, क्षेत्र में फैली दहशत

Firing on liquor contractor guards adhartal police station jabalpur
शराब ठेकेदार के साथियों पर दनादन फायरिंग, क्षेत्र में फैली दहशत
शराब ठेकेदार के साथियों पर दनादन फायरिंग, क्षेत्र में फैली दहशत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र सनसिटी कंचनपुर में  बीती रात शराब ठेकेदार के गुर्गों पर दनादन फायरिंग किए जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। आधी रात को हुए इस हमले से बचकर शराब ठेकेदार के गुर्गों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं हमलावरों ने क्षेत्र में आतंक फैलाते हुए कई फायर किए और वहां से भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट सुबह शराब ठेकेदार के साथियों द्वारा थाने पहुंचकर दर्ज कराई गयी। घटना के पीछे शराब पकड़वाये जाने के संदेह में रंजिश होनी बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार बजरंग नगर रांझी निवासी मोहित सिह ने उम्र 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह बीती रात अपने साथी नाटी उर्फ नारायण के सनसिटी कंचनपुर स्थित निवास पर सो रहा था। रात सवा बजे के करीब इमरत बघेल अपने साथी  शैलू, बाबू, ओमप्रकाश सभी निवासी काँचघर के साथ आया और  ठेकेदार आनंद लोधी का नाम लेकर गाली-गलौज कर रहा था। शोर सुनकर मोहित और उसके साथी नाटी ने उठकर देखा तो इमरत व ओमप्रकाश हाथों में पिस्टलें लिए हुए थे और शैलू एवं बाबू  भी साथ में थे। गेट के सामने एक एक्सिस एवं 2 पल्सर गाडिय़ाँ खड़ी थीं, इमरत एवं ओमप्रकाश दोनों फायर करने लगे। हमला होने पर वह अपने साथी नाटी के साथ पड़ोस में रहने वाले गिरधारी कोरी के घर की छत में कूदकर छिप गया। करीब आधा घंटे तक आतंक मचाने के बाद सभी फरार हो गये। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 336, 294, 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ बाबू ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी महाराजपुर एवं शैलेन्द्र उर्फ शौलू सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी कंचनपुर को गिरफ्तार किया है।

पूर्व में भी हुआ था विवाद
मोहित ने पुलिस को बताया कि वह शराब ठेकेदार संजय जाट के पार्टनर आनंद लोधी के साथ काम करता है। 21 मई को उसका साथी अंकुर जाट शराब ठेकेदार के साथ घूम रहा था। उस दौरान शराब ठेकेदार संजय जाट के पूर्व पार्टनर इमरत लोधी  ने शराब पकडऩे की शंका पर अपने साथियों के साथ मिलकर अंकुर जाट पर हमला कर वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से इमरत उससे रंजिश रखता था।

Created On :   9 Jun 2019 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story