- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शादी समारोह में फायरिंग, रिटायर्ड...
शादी समारोह में फायरिंग, रिटायर्ड फौजी समेत दो पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया के एक परिवार के शादी समारोह में हवाई फायरिंग रिटायर्ड फौजी और उसके साथी के लिए मुसीबत बन गई। हवाई फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की लाइसेंसी पिस्टल समेत दो राइफल जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात सिवनी प्राणमोती स्थित एक लॉन में परासिया के एक परिवार का शादी समारोह था। समारोह के दौरान नाचते वक्त रिटायर्ड फौजी परासिया न्यूटन निवासी ब्रजेश उर्फ सोनू पिता श्रीलाल त्रिवेदी की लाइसेंसी पिस्टल से सोनू और जाटाछापर निवासी मनोज दुबे ने एक-एक हवाई फायरिंग की थी। हवाई फायरिंग की सूचना मिलने पर दोनों के खिलाफ धारा ३३६, २५, २७, ३० आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिटायर्ड फौजी सोनू त्रिवेदी के पास से लाइसेंसी पिस्टल और दो राइफल जब्त किए गए है। हवाई फायरिंग करने वालों की धरपकड़ करने वाली टीम में कुंडीपुरा थाना प्रभारी टीडी धार्वे, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक सागर, परासिया थाने में पदस्थ आरक्षक युवराज रघुवंशी, सैनिक अजय द्विवेदी शामिल है।
Created On :   28 Jan 2022 2:53 PM IST