दीपावली पर थानोंं एवं चिन्हित स्थानों पर कुशल स्टाफ एवं उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन - जिला कलक्टर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दीपावली पर थानोंं एवं चिन्हित स्थानों पर कुशल स्टाफ एवं उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन - जिला कलक्टर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। दीपावली पर थानोंं एवं चिन्हित स्थानों पर कुशल स्टाफ एवं उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन, जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने नगर निगम एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि दीपावली पर आग लगने की घटनाओं की आशंका को देखते हुए जयपुर शहर एवं ग्रामीण इलाकों में अग्निशमन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इसके लिए चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन वाहन पर्याप्त संख्या में कुशल स्टाफ एवं उपकरणों के साथ नियोजित करने के निर्देश दिए हैं। श्री नेहरा ने बताया कि नगर निगम को 13 नवम्बर को धनतेरस पर दोपहर 3.00 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार एवं 14 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री नेहरा ने निर्देशित किया है कि निगम के सभी जोन उपायुक्त कार्यालयों में 13 से 16 नवम्बर तक विशेष कन्ट्रोल रूम का गठन किया जाए। इस कन्ट्रोल रूम में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ, सभी आवश्यक संसाधनों सहित (आकस्मिक, आपदा की स्थिति में वांछित संसाधनों सहित) उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही 13 से 16 नवम्बर तक मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ के लगाए गए अग्नि शमन वाहनों पर नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर सहित तथा नियोजन के स्थान की पूरी सूचना मांगी है ताकि आवश्यकता होने पर घटना के प्रति तीव्र गति से प्रतिक्रिया की जा सके। उन्होंने 13 से 16 नवम्बर तक छोटी चौपड एवं बडी चौपड पर भी एक-एक छोटा अग्नि शमन वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ के उपस्थित रखनेे के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध अग्निशमन वाहन एवं स्टाफ को आवश्यकतानुसार जिले में तैनाती किए जाने के लिए तैयार रखने एवं जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलने पर इन अग्निशमन वाहनों को घटना स्थल पर भिजवाने हेतु व्यवस्था करने को कहा है। श्री नेहरा ने इसके लिए उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जयपुर को निर्देशित किया है कि उनके पास उपलब्ध वाहनों को 13 से 16 नवम्बर तक जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर वाहन भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। एल0पी0जी0 बॉटलिंग प्लान्ट के आसपास निगरानी रखने को कहा जिला कलक्टर श्री नेहरा ने पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं दक्षिण को दीपावली पर अति ज्वलनशील एल0पी0जी0 के आई0ओ0सी0एल0 बॉटलिंग प्लांट सीतापुरा एवं बीपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट वी0के0आई0ए0 रोड नंबर 14, सीकर रोड, जयपुर में संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुये व आपदा प्रबंधन व्यवस्था के तहत प्लांट के 500 मीटर रेडियस जोन में विशेष सतर्कता बरतते हुए निगरानी रखाई जाने के लिए कहा है।

Created On :   12 Nov 2020 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story