- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- पहियों में लगी आग, कर्मचारियों की...
पहियों में लगी आग, कर्मचारियों की सजगता से टला हादसा
डिजिटल डेस्क, अकोला. भुसावल से नागपुर की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के पहिए में आग लग गई थी। अकोला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ध्यान में यह बात आते ही उन्होंने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों ने आग बुझाने के यंत्र की सहायता से आग को नियंत्रित कर लिया। नागरिकों तथा रेल कर्मचारियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भुसावल मंडल के तहत आने वाले भुसावल से एक मालगाड़ी कोयला लादकर नागपुर की ओर रवाना हुई थी।
पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी के एक बोगी के पहिए में से चिंगारी निकलती हुए यात्रियों को दिखाई दी। जिससे यात्रियों ने इस बात की जानकारी स्थानीय रेल विभाग के अधिकारियों को दी। अकोला रेल स्टेशन पर ट्रेन रूकने के पश्चात रेल कर्मचारी मनीष कांबले तथा टीसी बुंदेले ने बोगी का निरीक्षण करते हुए आग बुझाने वाले यंत्र की सहायता से आग को नियंत्रित कर लिया। घटना के दौरान रेल विभाग ने उपाययोजना के तहत लूप लाइन की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी थी। मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग को बुझाने तथा उसका निरीक्षण करने के पश्चात ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी से कोयला ले जाने के दौरान ऐसे कई हादसे घट चुके हैं, कोयला ज्वलनशील होने के कारण उसकी लदाई करते समय पानी डाला डाला जाता है ताकि इलेक्टिक्ल चलित इंजन तथा पटरियों पर चक्के का घर्षण से निकलने वाली चिंगारियों से कोयला आग न पकड़ ले। रेल विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी आग लगने की घटना घट रही है। लेकिन रेल अधिकारियों की सजगता के चलते आग को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाता है, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं घटा है।
Created On :   10 Aug 2022 5:34 PM IST