पुट्ठा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire in Putta factory warehouse, loss of millions
पुट्ठा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
पुट्ठा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान


 
डिजिटल डेस्क जबलपुर। उमरिया डुंगरिया इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार की शाम हुए अग्निकाण्ड में एक पु_ा फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ाँ आग को नियंत्रित करने में जुटी हैं और अब तक लगभग 8 ट्रिप पानी का छिड़काव कर दिया गया है लेकिन आग को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिल पाई है।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार पु_ा फैक्ट्री के गोदाम में शाम करीब 5:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पहले तो कर्मचारियों ने आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। गोदाम में आग की सूचना पर हरकत में आए दमकल विभाग ने पहले 2 वाहनों को भेजा और उनसे आग नियंत्रित नहीं हुई तो बाद में 2 और वाहनों को भेजा। दमकल कर्मी सद्दाम का कहना है कि मौके पर पानी का इंतजाम करने में परेशानी आ रही है इसलिए आग बुझाने में वक्त लग रहा है, चूँकि गोदाम के अंदर पु_े के रोल के रोल रखे हुए हैं और सभी जल रहे हैं, इसलिए आग तेजी से फैल रही है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन भी नहीं किया गया है।

 

Created On :   28 April 2021 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story