चलते ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Fire in moving truck, major accident averted
चलते ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला
सतना चलते ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर कस्बे में सोमवार दोपहर को सड़क पर चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि सतना की तरफ से घंटाघर चौक होते हुए तकरीबन 1 बजे जेल रोड पर पहुंचे सीमेन्ट से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच- 2536 का पिछला टायर अचानक फूट गया, मगर ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका, जिससे कुछ दूर जाते ही डीजल टैंक में आग लग गई। यह देखकर अगल-बगल से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह ट्रक को रुकवाया और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इस बीच चालक और परिचालक मौके से भाग निकले, तो स्थानीय दुकानदारों और उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ ने पानी व अग्निशमन यंत्र से केमिकल का छिड़काव कर लगभग 40 मिनट में आग को बढऩे से रोक दिया।  
देर से पहुंचा दमकल —-
ट्रक में आग लगने की सूचना तुरंत ही नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को दी गई थी, मगर दमकल वाहन 30 मिनट देरी से मौके पर पहुंचा, तब जाकर आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। अगर कहीं ट्रक में कोई ज्वलनशील पदार्थ लोड होता तो स्थिति बेकाबू हो सकती थी। उक्त ट्रक भावना सेवकानी पति मनोज सेवकानी निवासी माधवनगर, जिला कटनी के नाम पर दर्ज है।

Created On :   15 March 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story