गुलजारपुरा के मूर्ति कारखाने में आग- मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क, अकोला, मोर्णा नदी के किनारे एक मूर्ति कारखाने में एकाएक आग लगने से सामग्री तथा बनकर तैयार मूर्तियाें को आग ने भस्म कर दिया। गुलजार पुरा परिसर में इस तरह की कई मूर्तियों के कारखाने हैं। जानकारी के अनुसार जिस मूर्ति कारखाने को आग लगी वह इस परिसर का सबसे विशाल कारखाना है। इस कारखाने में लकड़ी के फट्टे से लेकर मूर्ति निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री रखी हुई होती है। आग लगने के कारण यह सामग्री इसमें बर्बाद हो गई है। रविवार को देर रात यह हादसा हुआ। मूर्तिकार बबलू नारायणे का कारखाना है। आग की इस घटना के कारण मूर्तिकार का भारी नुकसान हुआ है। आग में न केवल मूर्तियों के निर्माण इस्तेमाल की सामग्री बल्की बनी हुई मूर्तियां तथा रंग रोगन, रंग देने की मशीन से लेकर मूर्तियों को ढालने के लिए बने हुए कीमती साचे भी आग में भस्म हो गए हैं। यह नुकसान मूर्तिकार के लिए भारी स्वरूप का है। महापालिका के दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक मूर्ति का यह कारखाना पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका था।
Created On :   14 March 2023 4:35 PM IST