आदिवासी के आशियाने में लगी आग, सामान जलकर खाक

Fire broke out in tribals house, goods burnt to ashes
आदिवासी के आशियाने में लगी आग, सामान जलकर खाक
हादसा आदिवासी के आशियाने में लगी आग, सामान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। तहसील के निमखेडी चिचारी के किसान झेंदयालसिंह पुण्या मोरे के खेत में रहते घर में अचानक आग लगने की घटना २५ मार्च को सुबह घटी। इस आग में करीबन डेढ़ लाख रूपयों की घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के निमखेडी के किसान झेदयालसिंह पुण्या मोरे का चिचारी शिवार में गुट नंबर २ के खेत में घर है। उनका परिवार २४ मार्च को निमखेडी रिश्तेदार के घर शादी में गया था। इस बीच २५ मार्च को उनके घर में अचानक आग लगी। इसकी जानकारी पड़ोसी किसान ने दी। कुछ ही समय में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया। इस आग में घरेलू साहित्य करीबन १ लाख ४९ हजार ५०० रूपयों का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी रियाज शेख ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना कर पंचनामा किया। पंचनामा राजस्व के वरिष्ठ अधिकारी को भेजा है। नुकसानग्रस्त किसान परिवार को तुरंत शासन व्दारा मदद दी जाए, ऐसी मांग किसान झेंदालसिंह मोरे ने की है। आग किसी वजह से लगी, इस बात का पता नहीं चल सका।

Created On :   28 March 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story