- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बड़ा हादसा टला... लीक सिलेंडर घर से...
बड़ा हादसा टला... लीक सिलेंडर घर से बाहर फेंकते ही भडक़ी आग
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के संचार कॉलोनी में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक घर में सिलेंडर बदलते वक्त अचानक गैस रिसने लगी। मकान मालिक ने जैसे ही सिलेंडर घर के बाहर फेंका उसमें आग भडक़ गई। आंगन में रखी वाशिंग मशीन समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। गनीमत है कि आसपास के रहवासी और फायरकर्मियों ने गैंस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
संचार कॉलोनी निवासी विलास कराड़े ने बताया कि गुरुवार शाम को वे गैस सिलेंडर बदल रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर में तेजी से गैस रिसने लगी। किचन में गैस भरने लगी। तभी उन्होंने सिलेंडर उठाकर कर घर के बाहर फेंक दिया। जिसमें अचानक आग भडक़ गई। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर की टीम ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान तीन फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
रहवासियों ने ली राहत की सांस-
जिस घर में सिलेंडर में आग लगी थी उसके दोनों ओर मकान है। सिलेंडर में आग लगने की घटना से रहवासी दहशत में है। महिलाएं और बच्चे घर से बाहर खुले मैदान में चलेे गए। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर एमपीईबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी।
Created On :   25 Feb 2022 6:13 PM IST