- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अनूपपुर -अमर्यादित टिप्पणी पर खाद्य...
अनूपपुर -अमर्यादित टिप्पणी पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल पर हुई एफआईआर
कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ की पत्नी राजवती ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की थी शिकायत
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी राजवती सिंह की शिकायत पर की है। यहां बता दें कि सोमवार को बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे विश्वनाथ की पत्नी तथा ग्राम पंचायत खमरिया की सरपंच राजवती को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आए थे। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजवती की शिकायत तथा आवेदन के साथ सौंपी गई वायरल वीडियो की सीडी की जांच उपरांत भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिह के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने इसे राजनैतिक द्वेश तथा दबाव की कार्रवाई बताते हुए एफआईआर को न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है।
रिटर्निंग ऑफिसर ने भी जारी किया नोटिस
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए बिसाहूलाल सिंह के वीडियो, और उसमें उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर कमलेश पुरी ने भी उन्हें नोटिस जारी किया है। श्री पुरी ने बताया कि अभी भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बिसाहूलाल को पिछले 3 दिन में सात नोटिस जारी किए गए हैं। पहला नोटिस शासकीय भूमि पर प्रचार के लिए फ्लेक्स लगाए जाने को लेकर जारी हुआ तो शेष 6 नोटिस अमर्यादित टिप्पणी, कोविड के दिशा-निर्देशों की अनदेखी आदि के मामले में जारी हुए।
Created On :   21 Oct 2020 1:52 PM IST