11 करोड़ रुपए का आईफोन चोरी के मामले में कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर

FIR lodged by the company in the case of iPhone theft worth Rs 11 crore
11 करोड़ रुपए का आईफोन चोरी के मामले में कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर
मुंबई 11 करोड़ रुपए का आईफोन चोरी के मामले में कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी बिलों के सहारे 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के 1850 आईफोन चोरी करने के आरोप में एक कंपनी ने अपने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वाले इनग्राम माइक्रो इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के पास एप्पल कंपनी के उत्पादों के वितरण का अधिकार है। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी ने निजी कंपनी के नाम पर फर्जी बिल बनाए और मोबाइल कहीं और बेंच दिए। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी का नाम मनीष पुजारी है। 35 वर्षीय पुजारी मुंबई के कुर्ला इलाके का रहने वाला है जबकि वाले इनग्राम माइक्रो इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस मुंबई के विक्रोली इलाके में है। पुजारी दिसंबर 2014 से दिसंबर 2020 तक पुजारी कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। पुजारी को रिलायंस रिटेल लिमिटेड कंपनी के ग्राहकों से लेन देन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रिलायंस रिटेल लिमिटेज को कंपनी 15 से 21 दिन के क्रेडिट पर फोन उपलब्ध कराती थी। पुजारी ने जब इस्तीफा दिया तो कंपनी ने छानबीन की। इस दौरान पता चला कि रिलायंस कंपनी को दिए गए फोन के बदले 11 करोड़ 13 लाख रुपए का बकाया है। लेकिन कंपनी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने जो फोन लिए हैं उसका भुगतान समय पर कर दिया था। इसके बाद कंपनी को ठगी का एहसास हुआ और उसने पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की जिसे आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। 
 

Created On :   14 July 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story