मिलावटी मिठाई बनाने पर व्यापारी के खिलाफ एफआईआर

FIR against trader for making adulterated sweets
मिलावटी मिठाई बनाने पर व्यापारी के खिलाफ एफआईआर
सतना मिलावटी मिठाई बनाने पर व्यापारी के खिलाफ एफआईआर

 डिजिटल डेस्क सतना। असुरक्षित और मिलावटी मिठाइयों के निर्माण व बिक्री करने के आरोप में व्यापारी अमिताभ उर्फ बबलू पुत्र शिवलाल वर्मन 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-2 के विरूद्ध मैहर थाने में आईपीसी की धारा 269, 272 और 273 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा पटेल ने बीते साल 1 नवम्बर को घुरपुरा मोहल्ला स्थित मिष्ठान भंडार में दबिश देकर मगज लड्डू, और खोवा-बर्फी के सेम्पल लेकर परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे थे। जांच में उक्त नमूने असुरक्षित और मिथ्या छाप पाए गए, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होते ही खाद्य अधिकारी ने प्रतिवेदन के साथ शुक्रवार को मैहर थाने भेजा, जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पत्र में दुकान को अस्वच्छ और वहां बनने वाली मिठाई को बेहद खतरनाक बताया गया है।

Created On :   29 Jan 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story