- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- आठ भू-माफिया के खिलाफ कुसमी थाने...
आठ भू-माफिया के खिलाफ कुसमी थाने में हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले उपखंड मजिस्ट्रेट कुसमी न्यायालय से 8 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की गई है। उपखंड न्यायालय में कई वर्षो से प्रकरण चल रहा था, प्रकरण की सुनवाई करते हुये में एसडीएम आरके सिन्हा ने 8 भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कराई गई है। कुसमी थाने मे दर्ज एफआईआर के अनुसार फरियादी उपखंड मजिस्ट्रेट कुसमी आरके सिन्हा के कार्यालय से उनका हस्ताक्षरित पत्र क्रमांक 1585/ प्रवा/ 1021 कुसमी दिनांक 15 जनवरी 2021 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 467, 468 भादवि का पाए जाने से कायमी कर विवेचना में लिया गया है।
यह है पूरा मामला
कार्यालय उपखंड अधिकारी कुसमी जिला सीधी मध्य प्रदेश क्रमांक 1550/ प्रावा/ 2021 कुसमी दिनांक 15/1/ 2021 पको थाना प्रभारी कुसमी को एसडीएम द्वारा पत्र भेजा गया न्यायालय का अपीलीय प्रकरण क्रमांक 0075/अपील/ 2017-18 आदेश दिनांक 24 दिसम्बर 2020 विषयांतर्गत लेख है किया गया कि संदर्भित प्रकरण के अपिलार्थी प्ररमिन्दर कौर और पति स्व जसवीर सिंह, करमजीत सिंह पिता स्व जसवीर सिंह, श्रीमती रजिंदर कौर पत्नी स्व. करमजीत सिंह, परमजीत सिंह पिता कमलजीत सिंह, श्रीमती रविंदर कौर पत्नी स्व. चरण सिंह, बलजीत सिंह पिता स्व. चरण सिंह, श्रीमती रंजित कौर पिता गुरु चरणजीत सिंह, जसदीप सिंह पिता स्व. गुरु चरणजीत सिंह सभी निवासी ग्राम करौंदिया दक्षिण तहसील गोपद बनास जिला सीधी मध्य प्रदेश द्वारा तहसील कुसमी वित्त पौड़ी ग्राम आमगांव स्थित आराजी क्रमांक 50 रकवा 0.306, 51 रकवा 6.070. 52 रकवा 9.094 एवं आराजी क्रमांक खसरा क्रमांक 53 रकबा 9.105 जिसे पंजीकृत विक्रय बिलेख दिनाकं 09/04/ 1982 को राम मनोहर पिता निचकऊ अहिर व अन्य से क्रय किया गया था खसरा रोस्टर वक्त नाम छूट गया है
म.प्र. शासन में दर्ज है प्रकरण की जानकारी
भूमिया पूर्ववत मध्यप्रदेश शासन दर्ज हो गई है जिसे सुधार किया जाए का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया प्राकृत में प्रस्तुत दस्तावेजों में उपरोक्त अपीलार्थीगण के हस्ताक्षर भिन्न-भिन्न है तथा प्रकरण की सुनवाई हेतु पर्याप्त अवसर प्राप्त होने के बाद भी वह न्यायालय उपस्थित नहीं आवे भूमि खसरा क्रमांक 50, 51, 52 एवं 53 ग्राम अमगांव तहसील कुसमी की भूमि वर्ष 1979 से 1980 से 1983-84 तक खतरे में मध्यप्रदेश शासन दर्ज थी जो खसरा वर्ष 1979 से 1984 तक वे दर्शित है तब उक्त भूमि बैनामा 9 अप्रैल 2021 को कैसे हो गया क्यों ना ग्राम आमगांव तहसील कुसमी जिला सीधी की भूमि खसरा क्रमांक 50, 51, 52, 53, 57/1 किता 5 योग रकबा 38.409 हे. यानी 96.225 एकड़ जो कि उक्त विषय अंकित बैनामा में दर्ज है।
Created On :   14 Aug 2021 2:30 PM IST